logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Non-Ethical
निर्नीतिशास्त्रीय वह जिस पर नीतिशास्त्रीय संप्रत्यय लागू ही न हों।

Non-Inferential Fallacies
अनानुमानिक दोष निगमन के वे दोष जो अनुमान से संबंधित नहीं है, जैसे परिभाषा और विभाजन के दोष।

Non-Logical Fallacies
नासतः किंचित् (असत् से सत्) `असत् से कुछ उत्पन्न नहीं होता`। यह सूत्र पर्याप्त-हेतु सिद्धांत का निषेधात्मक रूप है।

Non-Moral
निर्नैतिक वह जो नीति विहिन हो।

Non-Normative Ethics
अनियामक नीतिशास्त्र वह नीतिशास्त्र जो नियमों अथवा आदर्शों की स्थापना नहीं करता है।

Non-Reflexive Relation
न-परावर्ती संबंध ऐसा संबंध जो न परावर्ती हो और' न अपरावर्ती, जैसे 'प्रेम करना', 'घृणा करना', 'आलोचना करना', इत्यादि (क्योंकि अ का स्वयं से न ये काम करना जरूरी है और न ये काम न करना)।

Non-Symmetrical Relation
न-सममित संबंध वह संबंध जो यदि क का ख के साथ है तो ख का क के साथ कभी होता है और कभी नहीं होता, जैसे भाई का संबंधः यदि क 'ख' का भाई है तो ख 'क' का कभी भाई होता है और कभी बहन।

Non-Transitive Relation
न-संक्रामी संबंध वह संबंध जो न संक्रामी हो और न असंक्रामी, जैसे `प्रेम करना` (क्योंकि यदि अ ब से प्रेम करता है और ब स से प्रेम करता है, तो अ का स से न प्रेम करना जरूरी है और न उससे प्रेम न करना)।

Normative Science
नियामक आदर्श मूलक विज्ञान वह विज्ञान जो नियमों एवं आदर्शों का वैज्ञानिक ढंग से विवेचन करता है। जैसे : नीतिशास्त्र, सौंदर्यशास्त्र और तर्कशास्त्र।

Notiones Communes
सार्वजनीन प्रत्यय वह प्रत्यय जो सार्वजनीन हो। जैसे : दिक्, काल, कारण आदि। स्टोइक दार्शनिकों ने इस प्रत्यय का प्रयोग शुभाशुभ एवं ईश्वर के अस्तित्त्व के संदर्भ में किया है।


logo