logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Moral Atavism
नैतिक प्रत्यावर्तन पूर्व नैतिकता की ओर लौटना, अर्थात् पूर्व में ग्रहण की गई नैतिकता को छोड़कर दूसरी नैतिकता को स्वीकार कर लेना, किन्तु तत्पश्चात् त्यागी गई पूर्व नैतिकता को पुनः ग्रहण कर लेना।

Moral Code
नीति-संहिता, आचार-संहिता व्यक्ति के आचरण के औचित्य को आँकने के लिए समाज द्वारा निर्धारित नैतिक नियमों का संग्रह।

Moral Connoisseur
नीति-मर्मज्ञ वह गुणी व्यक्ति जो कर्मों के औचित्य और अनौचित्य का पारखी या विशेषज्ञ हो। ऐसा ही व्यक्ति नैतिक क्षेत्र में मार्ग दर्शन करता है।

Moral Duty
नैतिक कर्तव्य वह कर्तव्य जिसका पालन करने के लिए कानून तो बाध्य नहीं करता परन्तु समाज की नैतिकता के अनुसार जिसका पालन करने की व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है।

Moral Evil
नैतिक अशुभ, नैतिक बुराई पैट्रिक के अनुसार, वह बुराई जो नैतिकता के उल्लंधन से पैदा होती है, जैसे अन्याय, शोषण, चोरी, घूसखोरी इत्यादि।

Moral Expiation
नैतिक प्रायश्चित किसी अनुचित या अनैतिक कर्म करने के पश्चात् उसका बोध होने पर ग्लानि होना।

Moral Fanaticism
नैतिक मतांधता केवल अपने नैतिक मूल्यों को ही सत्य एवं सर्वश्रेष्ठ मानने वाला तथा दूसरों के नैतिक मूल्यों को अस्वीकृत करने वाला मत।

Moral Indifferentism
नैतिक उदासीनतावाद शुभ-अशुभ आदि नैतिक प्रत्ययों के प्रति तटस्थता का भाव रखने वाला मत।

Moral Indignation
नैतिक आक्रोश अन्याय, अनाचार एवं दुराचार के प्रति अवहेलना-मिश्रित उचित क्रोध का भाव।

Moral Institutions
नैतिक संस्थाएँ वे सामाजिक संस्थाएँ जिनका निर्माण व्यक्ति की श्रेय, पुरूषार्थ या नैतिक शुभ की प्राप्ति में सहायता करने के प्रयोजन से हुआ है, जैसे परिवार, विद्यालय, चर्च आदि।


logo