logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Immutability
अविकारिता, अपरिवर्तनीयता ईश्वर : आत्मा अथवा सत्ता के विकार-रहित होने की विशेषता।

Impeccability
निष्कलुषता दोष अथवा पाप से रहित होने का सहज गुण।

Impenetrability
अभेद्यता लॉक के अनुसार द्रव्य का वह प्राथमिक गुण जिसके कारण द्रव्य के दो अंश कदापि एक ही काल में एक ही स्थान नहीं घेर सकते।

Imperfect Figure
अपूर्ण आकृति अरस्तू के अनुसार, वह आकृति (द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ) जिस पर मूल तार्किक सिद्धांत (dictum de omni) 'यज्जातिविधेयम् तद्व्यक्तिविधेयम्' सीधा लागू नहीं होता और फलतः जिसके विन्यासों की वैधता को प्रथम आकृति में रूपांतरित करके ही सिद्ध करना होता है।

Impersonalism
निर्वैयक्तिकवाद 1. वह यंत्रवादी संकल्पना कि विश्व के सभी जड़-चेतन पदार्थों के अंदर प्रकृति बिल्कुल नियमबद्ध तरीके से काम करती है और उसके पूरे तंत्र में वैयक्तिक मूल्यों के लिए कोई स्थान नहीं है। 2. धर्मदर्शन के विशेष संदर्भ में प्रयुक्त होने वाला वह सिद्धांत जिसके अनुसार किसी व्यक्तित्व सम्पन्न अथवा वैयक्तिक सत्ता को स्वीकार नहीं किया जाता।

Impersonalistic Idelism
निर्वेवक्तिक प्रत्ययवाद प्रत्ययवाद का वह रूप जो परम तत्त्व को व्यक्ति रूप नहीं मानता।

Implicans
आपादक आपादनात्मक प्रतिज्ञप्ति (यदि `प` तो `फ`) का प्रथम भाग (यदि `प`)।

Implicate
आपाद्य आपादनात्मक प्रतिज्ञप्ति का दूसरा भाग (तो `फ`)।

Implication
आपादन दो प्रतिज्ञप्तियों का संबंध जिसके होने पर, यदि प्रथम (आपादक) सत्य हो, तो द्वितीय (आपाद्य) असत्य नहीं हो सकता।

Implicative Proposition
आपादनात्मक प्रतिज्ञपप्ति `यदि......... तो ..........` आकार वाली प्रतिज्ञप्ति जिसका पहला अंश दूसरे अंश को आपादित करता है।


logo