logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Immanent Theism
अंतर्यामी ईश्वरवाद वह सिद्धांत कि ईश्वर जगत् में व्याप्त भी है और उससे अतीत भी है। यह मत सर्वेश्वरवाद की इस मान्यता को अस्वीकार करता है कि ईश्वर और जगत् अभिन्न हैं।

Immanent Transcendence
अंतर्यामी अतीतता व्याप्त होने के साथ-साथ अतीत होने की विशेषता।

Immaterialism
अभौतिकवाद भौतिक जगत का निषेध करने वाला तत्त्वमीमांसीय सिद्धांत।

Immateriality
अभौतिकता अभौतिक होने की विशेषता जो कि, स्कॉलेस्टिक दार्शनिकों के अनुसार, आत्मा और फरिश्तों में तथा आत्मा की बुद्धि और संकल्प नामक शक्तियों में होती है।

Immediacy
अव्यवहित्त्व चेतना के समक्ष ज्ञेय वस्तु की उपस्थिति, अथवा ज्ञान की वह अवस्था जिसमें अनुमान, अर्थबोध और कल्पना का अंश या तो होता ही नहीं अथवा अल्पतम होता है।

Immediate Inference
अव्यवहित अनुमान निगमनात्मक अनुमान का एक प्रकार, जिसमें केवल एक आधारवाक्य से सीधे निष्कर्ष निकाला जाता है। उदाहरण : सभी मनुष्य मर्त्य हैं; ∴ कुछ मर्त्य (प्राणी) मनुष्य हैं।

Immediate Intention
तात्कालिक अभिप्राय मैकेंजी के अनुसार, कर्त्ता का वह अभिप्राय जिसकी तात्कालिक पूर्ति हेतु वह कर्म में प्रवृत होता है।

Immediate Knowledge
अव्यवहित ज्ञान ज्ञानेंद्रियों से बाह्य वस्तुओं का और आंतरिक प्रत्यक्ष से स्वयं अपनी मानसिक अवस्थाओं का साक्षात् अर्थात् किसी मध्यस्थ के बिना, होने वाला ज्ञान। कतिपय दर्शनों में बाह्य वस्तुओं के इन्द्रिय प्रत्यक्ष को अव्यवहित ज्ञान की कोटि में स्वीकार नहीं किया जाता है।

Immoralism
रूढ़ नीति-विद्रोह वह नीतिशास्त्रीय दृष्टिकोण जो रूढ़िगत नैतिक मूल्यों का निषेध करता है। नीत्शे (Nietzsche) के चिन्तन में विशेष रूप से प्रयुक्त।

Immortality
अमरता, अमरत्व देहान्त के पश्चात् आत्मा का बने रहने की अवधारणा।


logo