logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Idol
व्यामोह (मिथ्या धारणा) 1. सर्वप्रथम हिब्रू एवं ईसाई धर्म में देव विषयक मिथ्या धारणा के लिए प्रयुक्त शब्द। 2. फ्रांसिस बेकन (Francis Bacon) ने 'नोवम ऑर्गेनम' में दर्शन और विज्ञान के क्षेत्र में मनुष्यों द्वारा की जाने वाली त्रुटियों के चार प्रमुख कारणों के लिए प्रयुक्त।

Idols Of The Cave
प्राकृत व्यामोह फ्रांसिस बेकन के अनुसार, वे भ्रांतियाँ जिनका शिकार आदमी अपने स्वभाव की विचित्र विशेषताओं तथा अपनी विशेष परिस्थितियों के कारण बनता है।

Idols Of The Market (Idols Fori)
लोकगत व्यामोह बेकन के अनुसार, वे भ्रांत धारणाएँ जो व्यक्तियों के संवाद से, विशेषतः प्रचलित भाषा और शब्द-प्रयोग को अपनाने से, उत्पन्न होती हैं।

Idols Of The Theatre
वैचारिक व्यामोह बेकन के अनुसार, बिना जाँच-पड़ताल किए परंपरागत मतों और धारणओं को अपनाने से उत्पन्न भ्रांतियाँ।

Idols Of The Tribe (Idola Tribus)
जातिगत व्यामोह बेकन के अनुसार, वे भ्रांतियाँ जिनका मूल सामान्य मानव-प्रकृति है और इसलिए जो पूरी मानव-जाति में व्यापक रूप से पाई जाती है।

Iff
यद्यैव प्रतीकात्मक तर्कशास्त्र में, द्वि-उपाधिक `if and only if` (यदि.......तो......और केवल तभी.......) का संक्षिप्त रूप।

Ignava Ratio
तर्करोधी युक्ति तर्क को निष्क्रिय कर देने वाली इस प्रकार से युक्ति : यदि रोग से मुक्त होना आपके भाग्य में लिखा है तो आप रोग मुक्त हो जाएँगे, चाहे आप डाक्टर के पास जाएँ या न जाएँ।

Illegitimate Hypothesis
अवैध प्राक्कल्पना वह प्राक्कल्पना जो स्वतः व्याघाती, प्रकृति के सुस्थापित नियमों के विरूद्ध अथवा असत्यापनीय हो।

Illicit Generalization
अवैध सामान्यीकरण पर्याप्त प्रमाणों के बिना तथ्यों के अधूरे प्रेक्षण के आधार पर किया गया कोई सामान्य कथन।

Illocutionary Act
वचनेतर किया भाषाविश्लेषणावादी दार्शनिक ऑस्टिन (Austin) के अनुसार, बोलने के साथ किए जाने वाला वक्ता का इशारा इत्यादि करना।


logo