logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Ius Divinum
दैवी नियम, दैवी विधि स्कॉलेस्टिक दर्शन में, विशेषतः टॉमसीय दर्शन में, प्रकृति और मानव समाज दोनों को अटूट व्यवस्था में बाँधनेवाला ईश्वरीय नियम।

Iustitia Naturalis
स्वाभाविक नीतिपरायणता मनुष्य के अन्दर विद्यमान नैतिक मार्ग पर चलने की स्वाभाविक प्रवृत्ति, जिसकी प्रेरणा कहीं बाहर से नहीं आती।

Institia Originalis
आदिम नीतिपरायणता ईसाई धर्म के अनुसार मनुष्य को जन्म या सृष्टि के समय ईश्वर के द्वारा प्रदत्त मीतिनिष्ठता, जिसे पतन के पूर्व आदम में विद्यमान माना गया है।


logo