logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Inferential Fallacies
आनुमानिक दोष अनुमान के नियमों का उल्लंघन करने से उत्पन्न दोष जो परिभाषा, वर्गीकरण, प्रेक्षण आदि के दोषों से भिन्न होते हैं।

In Fieri
परिनिष्पाद्य स्कॉलेस्टिक दर्शन में, उस वस्तु के लिए प्रयुक्त जिसका अस्तित्व अभी शुरू ही हुआ है जो अभी पूर्णतः अस्तित्व में नहीं आई, जैसे एक निर्माणाधीन चित्र।

Infima Species
निम्नतम उपजाति तर्कशास्त्र में, किसी वर्गीकरण की सबसे छोटी उपजाति, जो और छोटी उपजातियों में विभाजित नहीं की जा सकती।

Infinite Judgement
अपरिमित निर्णय वह निर्णय जिसका विधेय कोई अनियत पद होता है। जैसे, `अ, अ-प है`।

Infinite Term
अनंत पद तर्कशास्त्र में, निषेधात्मक और असीमित वस्त्वर्थ वाला पद, जैसे `अमनुष्य`।

Infinity
अनंतता दिक्-काल अथवा संख्या का कभी समाप्त न होने वाला विस्तार।

Informal Fallacy
अनाकारिक तर्कदोष, अनाकारिक युक्तिदोष वह तर्कगत दोष जो आकारिक न हो : ऐसे दोष तर्क में तब पैदा होते हैं जब तर्क को व्यक्त करने के लिए प्रयुक्त भाषा में कोई द्वयर्थकता होती है।

Infralapsarianism
पतनोत्तर-उद्धारवाद ईसाई धर्म में एक मत, जिसके अनुसार ईश्वर को इस बात का पूर्वज्ञान था कि मनुष्य का पतन होगा और इसके बाबजूद उसने उसका पतन होने दिया तथा कुछ मनुष्यों को अपनी कृपा का पात्र बनाकर उनका उद्धार किया।

Infusion Of Grace
दिव्य-अंतर्वेशन रोमन कैथोलिक चर्च में प्रचलित वह धारणा है कि बपतिस्मा (ईसाई-दीक्षा) इत्यादि संस्कारों के द्वारा दिव्य शक्ति को व्यक्ति के हृदय में प्रवेश कराया जाता है।

Ingression
अन्तःप्रवेश ह्वाइटहेड के अनुसार शाश्वत वस्तु का अस्तित्ववान वस्तु में उसे विशेष आकार प्रदान करने हेतु प्रवेश।


logo