logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Inductive Definition
आगमनात्मक परिभाषा किसी शब्द की ऐसी परिभाषा जो उसके गुणार्थ (connotation) के विश्लेषण पर आधारित न हो बल्कि उस शब्द का जिन वस्तुओं के लिए प्रयोग होता है उनके प्रेक्षण पर आधारित अर्थात् आगमनिक प्रणाली से प्राप्त हो।

Inductive Fallacy
आगमन-दोष आगमन के नियमों का उल्लंघन करने से उत्पन्न दोष : इस वर्ग में सामान्यीकरण, प्राक्कल्पना, वर्गीकरण आदि के दोष सम्मिलित हैं।

Inductive Leap
आगमन-छलांग, आगमन प्लुति आगमनात्मक अनुमान की एक आवश्यक विशेषता जो कि ज्ञात से अज्ञात में पहुँचने की, प्रेक्षित या देखे हुए उदाहरणों में जो बात लागू होती है उसे अप्रेक्षित या अनदेखे उदाहरणों में भी लागू करने का खतरा उठाने में प्रकट होती है।

Inductive Syllogism
आगमनात्मक न्यायवाक्य आगमनात्मक अनुमान को न्यायवाक्य का रूप देने का अरस्तू से लेकर आधुनिक युग में मिल तक चला आने वाला प्रयास, जैसे : अ, ब, स ........... काले हैं; अ, ब, स ......... सभी कौवे हैं; ∴ सभी कौवे काले हैं।

In Facto
परिनिष्पन्न, वास्तव स्कॉलेस्टिक दर्शन में, उस वस्तु के लिए प्रयुक्त जो अपने अवयवों के सहित पूर्ण रूप में अस्तित्व रखती है, जैसे उस चित्र के लिए जिसे कलाकार ने पूरा कर लिया है।

Inference
अनुमान तर्क की वह प्रक्रिया जिससे कुछ सत्य मान ली गई प्रतिज्ञप्तियों के आधार पर ऐसी प्रतिज्ञप्ति या प्रतिज्ञप्तियाँ निष्कर्ष के रूप में प्राप्त की जाती हैं जिनकी सत्यता मूल प्रतिज्ञप्तियों में निहित होती है।

Inference By Added Determinants
योजित-विशेषणानुमान एक प्रकार का अव्यवहित अनुमान जिसमें मूल उद्देश्य और विधेय के साथ एक विशेषण जोड़ कर कुछ कम विस्तार-वाला निष्कर्ष प्राप्त किया जाता है। उदाहरण : मनुष्य एक प्राणी है; ∴ एक अच्छा मनुष्य एक अच्छा प्राणी है।

Inference By Change Of Relation
संबंध-परिवर्तन-अनुमान एक प्रकार का अव्यवहित अनुमान जिसमें निरूपाधिक, हेतुफलाश्रित और वियोजक में से किसी एक तरह की प्रतिज्ञप्ति से शेष दो में से किसी एक आकार का निष्कर्ष निकाला जाता है। उदाहरण : सभी मनुष्य मरणशील हैं (निरूपाधिक); ∴ यदि कोई प्राणी मनुष्य है, तो वह मरणशील है (हेतुफलाश्रित)।

Inference By Complex Conception
मिश्रधारणानुमान एक प्रकार का अव्यवहित अनुमान जिसमें आधारवाक्य के उद्देश्य और विधेय को किसी अधिक जटिल संप्रत्यय का अंश बनाकर निष्कर्ष प्राप्त किया जाता है। जैसे : घोड़ा एक पशु है, ∴ घोड़े का सिर एक पशु का सिर है।

Inference By Converse Relation
परिवर्तित-संबंधानुमान एक प्रकार का अव्यवहित अनुमान जिसमें आधारवाक्य के उद्देश्य के स्थान पर उसका सहसंबंधी रखकर, विधेयगत सहसंबंधी के स्थान पर उद्देश्य-पद को रखकर तथा संबंध-सूचक पद के स्थान पर विलोम संबंध का सूचक पद रखकर निष्कर्ष प्राप्त किया जाता है। जैसे : राम सीता का पति है। सीता राम की पत्नी है।


logo