logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Generative Theory Of Sense Data
इन्द्रिय-प्रदत का प्रजननात्मक सिद्धांत इन्द्रिय प्रत्यक्ष विषयक वह मत कि इन्द्रिय प्रदत बाह्य वस्तुओं द्वारा (तंत्रिका तंत्र ज्ञाता) को प्रभावित करने के परिणामस्वरूप उत्पन्न होते है और केवल प्रत्यक्ष की अवधि में ही उनका अस्तित्त्व होता है।

Generic Accident
जातिगत आगंतुक गुण वह आगंतुक गुण जो पूरी जाति (genus) के अन्दर विद्यमान रहता है। जैसे : `मनुष्य` का कोई ऐसा गुण जो इस पद की परिभाषा का अंग न हो, न परिभाषा का परिणाम हो, पर जो मनुष्यों में ही विशेष रूप से न होकर उसकी पूरी जाति (= अधिक व्यापक वर्ग) अर्थात् सभी पशुओं में विद्यमान हो।

Generic Attribute
जातिगत गुण ऐसा गुण, जो विचाराधीन उपजाति के अतिरिक्त उस जाति की अन्य उपजातियों में भी पाया जाता है।

Generic Excludent
जातिगत व्यावर्तक डिमॉर्गन (demorgan) के तर्कशास्त्र में, किसी उपजाति पर लागू न होने वाला वह विधेय जो उस जाति पर भी लागू नहीं होता जिसके अन्तर्गत वह उपजाति है।

Generic Judgement
जातिपरक निर्णय बोसांके (Bosanquet) के द्वारा सर्वव्यापी निर्णय (`सभी प फ हैं`) को दिया गया नाम।

Generic Non-Accident
जातिगत अनागंतुक गुण वह गुण जो आकस्मिक न हो और जाति से उपजाति में आया हो।

Generic Property
जातिगत गुणधर्म वह गुणधर्म जो जाति के गुणार्थ का परिणाम हो। जैसे : समद्विबाहु त्रिभुज के तीनों कोणों के योग में दो समकोण होने की विशेषता, जो त्रिभुज (जाति अर्थात् बड़ा वर्ग) के गुणार्थ का परिणाम है।

Genetic Definition
जननमूलक परिभाषा वह परिभाषा जो परिभाष्य पद का गुणार्थ न बताकर यह बताती है कि संबंधित वस्तु की उत्पत्ति या रचना कैसे होती है। जैसे : `वृत्त` की वह परिभाषा जो यह बताए कि यह आकृति कैसे बनाई जाती है।

Genetic Epistemology
जननिक ज्ञानमीमांसा ज्ञानमीमांसा की वह शाखा जो व्यक्ति के अन्दर तार्किक, गणितीय और दार्शनिक संप्रत्ययों के विकास का अध्ययन करती है, जिसका प्रारंभ स्विस दार्शनिक ज्यॉ पिआजे (jean piaget) ने किया।

Genetic Fallacy
जननिक दोष जननिक प्रणाली का दुरुपयोग, जिसके फलस्वरूप संबंधित वस्तु के प्रति उसके आदिम मूल से उत्पन्न होने से अवमानात्मक धारणा हो जाती है।


logo