logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Externalization
बाह्यीकरण ज्ञानमीमांसा का वह सिद्धांत जिसके अनुसार बाह्य वस्तुएँ आन्तरिक संस्कारों की ही बाह्य अभिव्यक्तियाँ है। उदाहरण के लिए भारतीय दर्शन में बौद्ध दर्शन का योगाचार विज्ञानवाद।

External Law
बाह्य नियम वह नियम जो व्यक्ति की अंतरात्मा का अपना नहीं होता बल्कि किसी बाह्य शक्ति के द्वारा उस पर आरोपित किया (थोपा) जाता है।

External Sanction
बाह्य अनुशास्ति वे बाहरी शक्तियाँ जो व्यक्ति को नीतिनिष्ठ बनाती हैं अर्थात् उसे नैतिकता के मार्ग पर आरूढ़ करती हैं। जैसे : दंड का भय, ईश्वर का भय इत्यादि।

External World
बाह्य जगत् आत्मा से स्वतन्त्र जिन वस्तुओं का प्रत्यक्ष होता है और जिनका प्रत्यक्ष हो सकता है उन सभी वस्तुओं की समष्टि।

Extra-Logical Fallacies
तर्केतर दोष वे दोष जो तार्किक नियमों के उल्लंघन से नहीं बल्कि अनुचित अभिगृहीतों और असंबद्ध निष्कर्ष के कारण युक्ति में उत्पन्न होते हैं। जैसे ; अर्थान्तर सिद्धि दोष (ignoratio elenchi) के अन्तर्गत उल्लिखित दोष।

Extraspective Situation
परेक्षणात्मक स्थिति ब्रॉड (Broad) के अनुसार, वह परिस्थिति जिसमें हम अन्य मनों और उनकी अवस्थाओं से साक्षात् संपर्क रखे होते हैं।

Extrinsic Values
बाह्य मूल्य, परतः मूल्य 1. वह मूल्य जो स्वतः साध्य न होकर किसी अन्य साध्य के साधन के रूप में प्रयुक्त होते हैं। 2. वे वस्तुएँ जो कि स्वयं मूल्यवान् नहीं होती बल्कि किसी शुभ उदेश्य की प्राप्ति के हेतु मूल्य रखती हैं।

Extrojection
बहिःक्षेपण मन के द्वारा अपने अंदर अनुभूत होने वाले ऐंद्रिय गुणों और भावात्मक अवस्थाओं का बाह्यीकरण।


logo