logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Ethical Mysticism
नीतिपरक रहस्यवाद वह सिद्धांत जिसके अनुसार व्यक्ति और परमसत् का तादात्म्य नैतिक आदर्श है।

Ethical Naturalism
नीतिपरक प्रकृतिवाद वह इंद्रियानुभविक विज्ञान जो नीतिशास्त्र एवं उसके संप्रत्ययों को प्राकृतिक विज्ञानों के संप्रत्ययों के माध्यम से व्याख्या करने की चेष्टा करता है। इस दृष्टिकोण का प्रतिपादन बेंथम और मिल ने अपने उपयोगितावाद को स्पष्ट करने के लिए किया है। तत्पश्चात् इसका प्रयोग विकासवादी नीतिशास्त्र हरबर्ट स्पेंसर ने किया और समसामयिक जॉन ड्यूई ने अपने अर्थक्रियावाद में इसकी स्पष्ट विवेचना की।

Ethical Nihilism
नीतिपरक निषेधवाद, नीतिपरक नास्तिवाद शुभ-अशुभ, उचित-अनुचित इत्यादि नैतिक विभेदों की प्रामाणिकता का निषेध करने वाला मत।

Ethical Realism
नीतिपरक यथार्थवाद नैतिक मूल्यों के अस्तित्व को अनुभव या ज्ञान से स्वतंत्र मानने वाला मत। जैसे : हार्टमान (Hartmann) का मत।

Ethical Relativism
नीतिपरक सापेक्षवाद वह नैतिक सिद्धांत जो उचित-अनुचित, शुभ-अशुभ के मानदण्ड को देश-काल और परिस्थिति सापेक्ष मानता है।

Ethical Relativity
नीतिपरक सापेक्षता देखिए `ethical relativism`।

Ethical Scepticism
नीतिपरक संशयवाद, नीतिपरक संदेहवाद वह मत जो शाश्वत नैतिक मूल्यों के अस्तित्व में संदेह प्रकट करता है।

Ethical Sense
नैतिक बोध उचितानुचित का सही बोध।

Ethical Viewpoint
नैतिक दृष्टिकोण नैतिक एवं अनैतिक, उचित एवं अनुचित तथा शुभ एवं अशुभ इत्यादि नीतिशास्त्रीय शब्दों के अर्थ का विश्लेषण करने वाला दृष्टिकोण। यह आचारिक दृष्टिकोण (moral viewpoint) से भिन्न है जो इन शब्दों के व्यावहारिक पक्ष से संबंधित होता है।

Ethics
नीतिशास्त्र नीतिशास्त्र की वह शाखा जो नैतिक निर्णयों के संदर्भ में संकल्प-उत्तरदायित्व, शुभ-अशुभ, कर्तव्य-अकर्तव्य इत्यादि प्रत्ययों का विश्लेषण करती है।


logo