logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Damnation
अनंत अभिशाप ईसाई इत्यादि कुछ धर्मों के अनुसार, पाप के लिये अनंतकाल तक यातना भोगते रहने का दंड।

Darapati
डाराप्टी तृतीय आकृति का वह प्रामाणिक न्याय-वाक्य जिसका साध्य आधार-वाक्य सर्वव्यापी विधायक तथा निष्कर्ष अंशव्यापी विधायक होता हैं। उदाहरण : सभी कवि कल्पनाशील हैं; सभी कवि मनुष्य हैं; ∴ कुछ मनुष्य कल्पनाशील हैं।

Darii
डेरिआई प्रथम आकृति का वह प्रामाणिक न्याय वाक्य जिसका साध्य आधार-वाक्य सर्वव्यापी विधायक, पक्ष आधार-वाक्य अंशव्यापी विधायक और निष्कर्ष भी अंशव्यापी विधायक होता हैं। उदाहरण : सभी मनुष्य विचारशील हैं; कुछ प्राणी मनुष्य हैं; ∴ कुछ प्राणी विचारशील हैं।

Data (Sense. Datum)
प्रदत्त वह दी हुई सामग्री जिसके आधार पर निष्कर्ष निकाले जाते हैं या कोई शास्त्र अपनी छानबीन को आगे बढ़ाता हैं।

Datisi
डाटीसी तृतीय आकृति का वह प्रामाणिक न्याय वाक्य जिसका साध्य आधार-वाक्य सर्वव्यापी विधायक, पक्ष आधार-वाक्य अंशव्यापी विधायक और निष्कर्ष अंशव्यापी विधायक होता है। उदाहरण : सभी दार्शनिक चिन्तक हैं; कुछ दार्शनिक भारतीय हैं; ∴ कुछ भारतीय चिंतक हैं।

Deanthropomorphism
मानवत्वापरोपण जड़ वस्तुओं में मानवीय गुणों का आरोप करने की आदिम प्रवृत्ति का निराकरण।

Decalogue
दशादेश, आदेशदशक ईसाई धर्म के आधारभूत वे दस आदेश जिनके बारे में यह माना जाता है कि वे ईश्वर द्वारा मूसा को दिये गए थे।

Decisional Implication
निश्चयपरक आपादन वह हेतुफलात्मक कथन जो एक विशेष स्थिति में वक्ता के द्वारा एक विशेष व्यवहार के किये जाने का निश्चय बताता है, जैसे; `यदि पाकिस्तान जीतता है तो मैं आत्महत्या कर लूँगा।`

Declarative Sentence
ज्ञापक वाक्य किसी तथ्य-सूचक प्रतिज्ञप्ति को व्यक्त करने वाला वाक्य, जो यथार्थ अथवा अयथार्थ हो सकता है, ज्ञापक वाक्य कहलाता है।

Decurtate Syllogism
लुप्तावयव-न्यायवाक्य वह न्यायवाक्य जिसका एक आधार वाक्य अव्यक्त या लुप्त हो।


logo