logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Characterology
चरित्र विज्ञान चरित्र के विवेचन से संबंधित।

Character Values
चरित्र-मूल्य संयम, परोपकारिता, ईमानदारी इत्यादि चारित्रिक गुण।

Charisma (Pl. Charismata)
करिश्मा, अलौकिक शक्ति दिव्य शक्ति, जैसे भविष्य को जानने या रोगमुक्त आदि करने की शक्ति।

Charity
दान, दीनवत्सलता सभी धर्मों में विशेषतः ईसाई और इस्लाम में दान का महत्व स्वीकार किया गया है। नीतिशास्त्र के अनुसार अधिकार और कर्तव्यों का उचित पालन। सेंट आगस्टाइन, कौजिन ने इस शब्द का प्रयोग किया है।

Charm
मंत्र रहस्यमयी शक्ति से युक्त और इच्छाओं की पूर्ती करने में समर्थ समझा जाने वाला कोई शब्द-समुच्चय।

Chastity
शील, शुचिता महिलाओं के संदर्भ में आचरण की शुद्धता।

Chiliasm
सहस्राब्दवाद ईसाइयों का एक सिद्धांत जिसके अनुसार ईसा संसार में अवतार लेकर ऐसे ईश्वरीय शासन की स्थापना करेंगे जो कि सहस्र वर्ष तक चलता रहेगा।

Choice
1. वरण - कई विकल्पों में से एक का चुनाव करने की क्रिया। 2. विकल्प - उन बातों, वस्तुओं या कार्य-पद्धतियों में से एक, जिनके मध्य चुनाव करना होता है। देखिए `alternative`।

Choice Of Mean
साधन का चुनाव किसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए नैतिक दायित्व पूर्ण साधन के चुनाव की मानसिक अवस्था को साधन का चुनाव कहते हैं।

Christology
ईसाई विद्या ईसाई धर्मशास्त्र की वह शाखा जो ईसा से संबंधित तथ्यों और सिद्धातों का अध्ययन करती है।


logo