logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Communion
सायुज्य, समागम विभिन्न धर्मों में ईश्वर और जीवात्माओं का समागम।

Comparative Concept
तुलनात्मक संप्रत्यय वे संप्रत्यय जिनके बीच तुलना की जाती है। जैसे : `उससे अधिक`, `उससे कम` आदि।

Comparative Method
तुलनात्मक प्रणाली वह प्रणाली जो तुलना करती है।

Comparative Religion
तुलनात्मक धर्ममीमांसा विश्व में जितने धर्म हुए हैं उनके उद्भव, विकास और पारस्परिक संबंधों इत्यादि का तुलनात्मक अध्ययन करने वाला शास्त्र।

Compassion
अनुकंपा, करूणा नैतिक दृष्टि से उत्कृष्ट एक संवेग जिसमें दूसरे के दुःख-दर्द को समझना, उसके-जैसा अनुभव करना और उसकी सहायता के लिए प्रेरित होना सम्मिलित है।

Complementary Class
पूरक वर्ग ऐसी वस्तुओं का समुदाय जो पूर्ण समुच्चय की वस्तुओं में होकर उप-वर्ग की वस्तुओं में समाविष्ट न हो। उदाहरणार्थ : 'मानव वर्ग' का पूरक 'अमानव वर्ग' है एवं अमानव वर्ग का पूरक मानव वर्ग है।

Complete Good
पूर्ण शुभ, पूर्ण श्रेय व्यावहारिक और आध्यात्मिक स्तर पर समन्वित शुभ। कांट, हेगेल, ब्रैडले के द्वारा प्रयुक्त।

Complete Induction
सिद्ध आगमन, पर्याप्त आगमन वह आगमन जो विशेष उदाहरणों से, कारण कार्य एवं प्रकृति समरूपता के नियमों के द्वारा, किसी सामान्य निष्कर्ष की स्थापना करता है, पूर्ण आगमन कहलाता है। इसे वैज्ञानिक आगमन भी कहते है।

Complete Inversion
पूर्ण विपरिवर्तन वह विपरिवर्तन जिसमें निष्कर्ष के उद्देश्य और विधेय, आधार-वाक्य के क्रमशः उद्देश्य और विधेय के व्याघातक होते हैं।

Complete Mysticism
पूर्ण रहस्ववाद सामान्य अर्थ में आत्मा का परमात्मा से मिलन मानने वाला सिद्धांत है। बर्गसाँ के अनुसार पूर्ण रहस्यवाद वह स्थिति है, जिसमें साधक ईश्वर से तादात्म्य स्थापित करके सम्पूर्ण मानवता के प्रेम के प्रति उन्मुख होता है।


logo