logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Coherence Theory
संसक्तता-सिद्धांत एक ज्ञानमीमांसीय सिद्धांत जो सत्यता को मुख्यतः प्रतिज्ञप्तियों के एक विशाल संगतिपूर्ण तंत्र का गुण मानता है और ऐसे तंत्र की किसी एक प्रतिज्ञप्ति की सत्यता को एक व्युत्पन्न गुण मानता है।

Co-Implicant
सहापादक यदि प फ को आपादित करता है और फ प को आपादित करता है तो इनमें से एक दूसरे का `सहापादक` है।

Co-Implication
सहापादन दो ऐसी प्रतिज्ञप्तियों का संबंध जो एक दूसरी को आपादित करती हैं।

Co-Inadequate
सह-अपर्याप्त यदि क और ख दो ऐसे वर्ग हैं जो पूरे विषय-क्षेत्र का निराकरण नहीं करते, तो क और ख दोनों उस विषय-क्षेत्र की दृष्टि से 'सह-अपर्याप्त' होते हैं।

Coincidence
सहघटन दो ऐसी घटनाओं का एक साथ घटना जिनका एक-दूसरे से कोई निश्चित कारण-कार्य-संबंध ज्ञात न हो।

Coincidentia Oppositorum
विरूद्ध-संपात विरोधी बातों का एकत्र अस्तित्व : निकोलस के दर्शन में ईश्वर की विशेषता बताने के लिए प्रयुक्त पद।

Collective Good
सामूहिक शुभ, सामूहिक हित वह शुभ जो एक व्यक्ति का न होकर, पूरे समूह का हो।

Collective Judgement
संकलनात्मक निर्णय वह निर्णय जो दृष्टांतों की अधिकतम गणना पर आधारित होता है, जैसे : `गणतंत्र दिवस पर सभी सरकारी भवनों पर झण्डे फहराये जाते हैं।` तथा `भारत के पहाड़ी लोग ऊँचे कद के नहीं होते हैं।`

Collectively Exhaustive Classes
सर्वसमावेशी वर्ग वे वर्ग जिनके अंतर्गत सम्मिलित रूप से संबंधित क्षेत्र की समस्त वस्तुएँ आ जाती हैं और कुछ भी शेष नहीं रहता।

Collective Property
समष्टि-गुणधर्म वह गुणधर्म जो एक समूह के अलग-अलग व्यक्तियों का न होकर पूरे समूह का होता है। उदाहरणार्थ : समूह के द्वारा दिया गया निर्णय।


logo