logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Classless Society
वर्गहीन समाज मार्क्स द्वारा संकल्पित एक विशेष प्रकार का समाज। इस विचार के विपरीत वर्ग समाज (class society) की अवधारणा है।

Class-Membership Proposition
वर्गसदस्यता-प्रतिज्ञप्ति वह प्रतिज्ञप्ति जो किसी वस्तु का किसी वर्ग से संबंध बताये, जैसे `टैगोर बंगाली हैं।`

Cleanliness
स्वच्छता, शुचिता शारीरिक, मानसिक, वाणी की शुद्धता।

Clericalism
पुरोहितवाद धार्मिक क्षेत्र में धर्म गुरूओं का एकाधिकार।

Closed Class
संवृत वर्ग वह वर्ग जिसके सदस्यों की एक सूची द्वारा गणना की जा सके।

Closed Communion
संवृत ईसाभोज वह भोज जो ईसा मसीह ने अपने शिष्यों के साथ शूली पर चढ़ने के पूर्व लिया था।

Closed Morality
संकुचित नैतिकता परम्परागत रीति-रिवाज पर आधारित नैतिकता। यह पद वर्गसाँ के नीति दर्शन में प्रयुक्त हुआ है।

Closed Sentence
संवृत्त वाक्य वह वाक्य जिसमें स्वतंत्र चरों का प्रयोग न किया गया हो।

Closed Society
संवृत समाज ड्यूई (Dewey) के अनुसार, वह समाज जो किसी भी नवीन तत्त्व अथवा भिन्न तत्त्व को ग्रहण करने में संकोच करे तथा विकास का विरोधी हो।

Co-Alternate
सह विकल्प उन दो पदों या प्रतिज्ञप्तियों में से एक जो परस्पर विकल्प के रूप में संबंधित हों।


logo