logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Urdu-Hindi Shabdkosh

Please click here to read PDF file Urdu-Hindi Shabdkosh

मनकीनः (نمکینہ)
फा. पुं.- दही में नमक-मिर्च मिलाकर बना हुआ खाद्य-विशेष, रायता।

मुख़ालः (نخالہ)
अ. पुं.- भूसी, तुष, चोकर।

-

मंज़र (منظر)
अ. पुं.- दृश्य, नज़्ज़ारः; मुखाकृति, चेह्रः; कौतुकस्थान, तमाशागाह; क्रीडास्थल, सैरगाह; दृष्टि का अंत, हद्दे नज़र।

मंज़रे आम (منظر عام)
अ. पुं.- खुली जगह, जहाँ सब लोग आ-जा सकें, सार्वजनिक स्थान।

मंज़िल (منزل)
अ. स्त्री.- उतरने की जगह, पड़ाव; जहाँ जाना हो, गंतव्य; एक दिन की मात्रा; मकान का खंड, माला; नक्षत्र, चाँद का घर; लम्बी यात्रा।

मंज़िलगाह (منزل گاہ)
अ. फा. स्त्री.- जहाँ जाकर ठहरना हो।

मंज़िलत (منزلت)
अ. स्त्री.- आदर, सत्कार, इज़्ज़त; पदवी, दरजा।

मंज़िले अव्वल (منزل اول)
अ. स्त्री.- क़ब्र, श्मशान, जहाँ मनुष्य मरने पर पहली बार जाता है।

मंज़िले क़मर (منزل قمر)
अ. स्त्री.- नक्षत्र, चाँद के रास्ते में पड़नेवाले 28 स्थानों में से एक, (दे. मनाज़िले क़मर )।


logo