logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Urdu-Hindi Shabdkosh

Please click here to read PDF file Urdu-Hindi Shabdkosh

नक्बत (نکبت)
अ. स्त्री.- दरिद्रता, निर्दनता, इफ़्लास, कंगाली।

नक़्ल (نقل)
अ. पुं.- स्थानांतरण, एक स्थान से दूसरे स्थान को जाना, (स्त्री.) प्रतिलिपि, कापी; अनुकरण, तक़्लीद; आदर्श, नमूना; चुटकुला, लतीफ़ा; भाँड़ों का स्वाँग; कथा, कहानी।

नक़्ल नवीस (نقل نویس)
अ. फा. पुं.- वह कर्मचारी जो सरकारी काग़ज़ों की नक़्लें देता है।

नक़्ली (نقلی)
अ. वि.- कृत्रिम, बनावटी, मस्नूई; काल्पनिक, फ़र्ज़ी; मिथ्या, झूठ, कूट, जाली।

नक़्ले मकान (نقل مکان)
अ. पुं.- एक स्थान से दूसरे स्थान को जाना, जगह बदलना, स्थानांतरण।

नक़्ले वतन (نقل وطن)
अ. पुं.- अपना देश छोड़कर दूसरे देश में जाकर रहना, स्वदेश-त्याग, प्रवास।

नक़्शाः (نقشہ)
अ. पुं.- आकृति, शक्ल; चेहरे की साख़्त, मुखाकृति; ढंग, शैली, तर्ज़; सज-धज, वज़ा क़ता; चेष्टा, हुलया; किसी देश आदि का चित्र, मानचित्र; दशा, हालत; साँचा, क़ालिब, `हाथ दिल पर, आह लब पर आँख से आँसू रवाँ; अब तो यह नक़्शा है तेरे आशिक़े नाशाद का।`-दाग़ रेखाचित्र, ख़ाक़ा; नमूना, आदर्श; छवि, छटा।

नक़्शःजात (نقشہ جات)
अ. फा. पुं.- नक़्शा का बहु., नक़्शे।

नक़्शःनवीस (نقشہ نویس)
अ. फा. पुं.- नक़्शा बनानेवाला; एक राजकर्मचारी जो गाँव या इमारतों के चित्र बनाता है।

नक़्श (نقش)
अ. पुं.- चित्र, तस्वीर; अंकित, खुदा हुआ; कवच, ता'वीज़; बेल-बूटे; उभरा हुआ चिह्न।


logo