logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Urdu-Hindi Shabdkosh

Please click here to read PDF file Urdu-Hindi Shabdkosh

नक़्क़ारःनवाज़ (نقارہ نواز)
अ.पा. पुं.- दे. 'नक़्क़ारःज़न'।

नक़्क़ारख़ानः (نقار خانہ)
अ. फा. पुं.- वह स्थान जहाँ नक़्क़ारे बजते हैं।

नक़्क़ारची (نقارچی)
अ. फा. पुं.- नौबत और नक़्क़ारा बजानेवाला; एक क़ौम जो शहनाई और नौबत बजाती है।

नक़्क़ाल (نقال)
अ. पुं.- नक़्लें करनेवाला, भाँड़; रूप भरनेवाला, बहुरूपिया, अनुकर्ता।

नक़्क़ाली (نقالی)
अ. स्त्री.- नक़्ल का काम-भाँड़ों का काम; बहुरूपिये का काम; तक़्लीद, अनुकरण।

नक़्क़ाश (نقاش)
अ. पुं.- चित्र खींचनेवाला, चित्र में रेग भरनेवाला, चित्रकार, चितेरा, मुसव्विर।

नक़्क़ाशी (نقاشی)
अ. स्त्री.- चित्र ख़ींचना, तस्वीर बनाना।

नक़्क़ाशे अज़ल (نقاش ازل)
अ. पुं.- जगत्स्रष्टा, सृष्टि की रचना करनेवाला, संसार बनानेवाला।

नक़्ज (نقض)
अ. पुं.- तोड़ना, भंग करना।

नक़्ज़े अम्न (نقض امن)
अ. पुं.- शांतिभंग करना, अम्न में ख़लल डालना, झगड़ा आैर बल्वा करना, शान्तिभंग।


logo