logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Urdu-Hindi Shabdkosh

Please click here to read PDF file Urdu-Hindi Shabdkosh

नक़ीज़ (نقیض)
अ. स्त्री.- वैर, शत्रुता, दुश्मनी, (वि.) वैरी, शत्रु, दुश्मन; विपरीत, उलटा, बरअक्स।

नक़ीब (نقیب)
अ. पुं.- वह व्यक्ति जो किसी राजा-महाराजा की सवारी के समय आगे आवाज़ लगाता चलता है, चौबदार; वह व्यक्ति जो दरबार के समय, बादशाह से भेंट के लिए जानेवाले का नाम ज़ोर से पुकारता है।

नकीरैन (نکیرین)
अ. पुं.- वे दो फ़िरिश्ते जो मरनेवाले से क़ब्र में सवाल-जवाब करते हैं, मुन्कर नकीर।

नक़ीह (نقیہ)
अ. वि.- निर्मल, बेमेल, शुद्ध, ख़ालिस।

नक़ूअ (نقوع)
अ. पुं.- वह पानी जिसमें दवाएँ या मेवाजाता भिगोये जायँ।

नक़्काद (نقاد)
अ. पुं.- खोटा-खरा परखनेवाला, पारखी; हित्यिक गुण-दोष बतानेवाला, समालोचक।

नक़्क़ादानः (نقادانہ)
अ. फा. अव्य.- नक़्क़ाद की तरह से, गुण-दोष परखने के दृष्टिकोण से।

नक़्क़ादी (نقادی)
अ. स्त्री.- नक़्क़ाद का काम, समालोचना।

नक़्क़ारः (نقارہ)
अ. पुं.- धौंसा, दुंदुभी, भेरी, नगाड़ा।

नक़्क़ारःज़न (نقارہ زن)
अ. फा. पुं.- नक़्क़ारः बजानेवाला।


logo