logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Urdu-Hindi Shabdkosh

Please click here to read PDF file Urdu-Hindi Shabdkosh

नज्मे साक़िब (نجم ثاقب)
अ. पुं.- उल्का, टूटनेवाला तारा।

नज़्मोनसक़ (نظم و نسق)
अ. पुं.- प्रबंध, बंदोबस्त।

नज़्मोनस्न (نظم و نثر)
अ. स्त्री.- गद्य और पद्य।

नज़्र (نذر)
अ. स्त्री.- उपहार, भेंट, तोहफ़ा; चढ़ावा, मन्नत; नियाज़, फ़ातिहा; प्रदान, देना।

नज़्रानः (نذرانہ)
अ. फा. पुं.- पहार, उपायन, तोहफ़ा; दक्षिण, पुरोहित या गूरू आदि को भेंट।

नज़्रें अक़ीदत (نذر عقیدت)
अ. स्त्री.- ऐसी भेंट जो भक्ति या श्रद्धा ज़ाहिर करने के लिए दी जाय।

नज़्लः (نزلہ)
अ. पुं.- ज़ुकाम की एक दशा जिसमें बलग़म निकलता है।

नज्वा (نجوی)
अ. स्त्री.- काना-फूँसी, कान से मुँह लगाकर चुपके-चुपके बातें करना।

नताइज (نتائج)
अ. पुं.- नतीजः' का बहु., नतीजे।

नतीजः (نتیجہ)
अ. पुं.- परिणाम, फल, अंजाम; परीक्षाफल, जाँच का फल; अंत, आख़ीर; इच्छा, ग़रज़।


logo