logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Urdu-Hindi Shabdkosh

Please click here to read PDF file Urdu-Hindi Shabdkosh

इक़्तिसास (اقتصاص)
अ. पुं.- खू़न का बदला लेना, प्रतिहंसा करना।

इक़्तिहाम (اقتحام)
अ. पुं.- इख़्तियार करना, धारण करना; किसी चीज़ में धुसना; अत्याचार करना; अपमानित करना, ज़लील करना।

इक्तिहाल (اکتحال)
अ. पुं.- आँखों को अंजनसार करना, सुरमा लगाना।

इक़्दाम (اقدام)
अ. पुं.- किसी काम करने के इरादे से आगे बढ़ना, पेशक़दमी करना; अग्रसरता, पेशक़दमी।

इक़्दामे क़त्ल (اقدام قتل)
अ. पुं.- मार डालने के लिए आगे बढ़ना, क़त्ल के लिए तैयारी करना।

इक़्दाह (اقداح)
अ. पुं.- ऐब करना, बुराई करना, निन्दा करना; निंदा, बदगोई।

इक्दिश (اکدش)
तु. पुं.- प्रिया, प्रेयसी, महबूब; वह व्यक्ति जिसकी माँ हिन्दुस्तानी और बाप तुर्की हो; वह घोड़ा जिसकी माँ तुर्की और बाप अरबी हो।

इक़्ना (اقنا)
अ. पुं.- किसी व्यवसाय में पूँजी लगाना; व्यवसाय करना, धन कमाना।

इक़्रान (اقران)
अ. पुं.- समीप आना, पास पहुँचना; पास-पास होना।

इक्राम (اکرام)
अ. पुं.- सम्मान, सत्कार, आव-भगत; प्रतिष्ठा, श्रेष्ठता, बुज़र्गी।


logo