अ - सामान्यतः किसी शुल्क को वसूलने के बाद रियायतन उसे शुल्कदाता को लोटाना।
आ - ऐसे आयातित माल पर लगे शुल्क की वापसी जिसे पुनर्निर्यात के विचार से मँगाया गया हो और अब विदेश रवाना किया जा रहा हो।
इ - नगरपालिका द्वारा लौटाई गई वह रक़म जो उसकी सीमा में से गुज़रने वाले माल पर चुंगी के रूप में ले ली गई हो पर बाद में इसलिए वापिस की जा रही हो कि माल उस नगर में बेचने के लिए नहीं अपितु वहाँ से होते हुए कहीं और ले जाने के लिए लाया गया था।
ई - जहाज़रानी के संदर्भ में : लदानकर्ता से गलती से ले लिए गए अधिक किराए की वापसी।
Drawee
अदाकर्ता
वह व्यक्ति अथवा बैंक जिसे किसी चैक, ड्राफ़्ट, बिल अथवा हुंडी का भुगतान करने का आदेश दिया गया है। चैक तथा ड्राफ़्ट का अदाकर्ता पक्ष बैंक और हुंडी आदि का अदाकर्ता वह पक्ष होता है जिस पर हुंडी की गई है।
Drawee in case of need
विकल्पी अदाकर्ता
विनिमय-पत्र में कभी-कभी इस बात की व्यवस्था होती है कि यदि अदाकर्ता उसे नकार दे तो विनिमय-पत्र का धारक उसे अन्य निर्दिष्ट पक्ष को पेश करके अदायगी की माँग कर सकता है। यह अन्य पक्ष विकल्पी अदाकर्ता कहलाता है।
समान. alternative drawee
Drawer
चैककर्ता, हुंडीकर्ता
चैक, ड्राफ़्ट, बिल अथवा हुंडी काटने वाला पक्ष जो अदाकर्ता को आदेश देता है कि वह उसमें कथित पक्ष अथवा उसके आदेशिती को प्रपत्र में उल्लिखित रक़म का भुगतान कर दे।
Dumping (the market)
(बाज़ार) पाटना
बाज़ार में प्रभुत्व स्थापित करने के लिए किसी वस्तु को बहुत बड़ी मात्रा में और बहुत सस्ते दामों पर बेचना। यह प्रक्रिया अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के क्षेत्र में विशेष रूप से अपनाई जाती है जबकि एक देश अपने यहाँ के माल को विदेश में लागत से भी कम मूल्य पर बेचकर वहाँ के बाज़ार पर छा जाता है।
Duty
शुल्क
किसी वस्तु के उत्पादन, आयात अथवा निर्यात पर सरकार द्वारा लयाया जाने वाला कर।
duty के प्रमुख प्रकारों के लिये दे. ad valorem duty, compensatory duty, compound duty, countervailing duty, differential duty, excise duty, export duty, preferential duty, protective duty, specific duty.