logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Moral hazard
नैतिक खतरा
ऐसी जोखिम जो बीमादार की व्यक्तिगत आदतों अथवा व्यसनों की वजह से उत्पन्न होती है। उदाहरण के लिए, यदि किसी व्यक्ति की दुकान में आग लगने की घटनाएँ बारंबार हों तो उसकी सदाशयता में संदेह पैदा हो सकता है।
तुल. दे. physical hazard

Moratorium
ऋण-स्थगन
(अ) ऋणी देश की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए लेनदार देश की सरकार द्वारा ऋणी देश के इस प्रस्ताव को मान लेना कि वह मूल अथवा ब्याज की अदायगी को कुछ समय के लिए रोक रखे।
(आ) देश की विधायिका द्वारा अपनाया जाने वाला ऐसा आपातकालीन उपाय जिसके अंतर्गत बैंकों को यह आदेश दिया जाता है कि वे सभी प्रकार के भुगतानों की अदायगी एक निश्चित अवधि के लिए स्थगित कर दें।

Mortgage
बंधक, रेहन
ऋण लेते समय अथवा अन्य किसी देयता के निर्वाह की प्रतिभूति के रूप में संपत्ति के स्वामित्वाधिकार को लेनदार के नाम हस्तांतरित करना। इसके अंतर्गत कब्ज़ा हस्तांतरित नहीं किया जाता और ऋण चुकता हो जाने अथवा देयता के निपटान के बाद हस्तांतरण शून्य हो जाता है।
mortage के प्रमुख प्रकारों के लिए दे. closed end mortage, closed mortage, equitable mortage, open-end mortage

Multiple tax system
बहुल कर प्रणाली
राजस्व-प्राप्ति की वह पद्धति जिसमें सरकार कई कर लगाकर राजस्व एकत्र करती है।
तुल. दे. single tax system

Multipoint tax
बहुस्तर कर
किसी वस्तु के प्रत्येक विक्रय-स्तर पर लगने वाला कर।
तुल. दे. single point tax

Mutual insurance (=fraternal insurance)
सहसदस्य बीमा
सहकारिता के आधार पर स्थापित कंपनी द्वारा किया गया बीमा। इस प्रकार का बीमा केवल कंपनी के सदस्यों को बेचा जाता है और बीमाकिश्त की रक़म पहले से ही तय नहीं होती बल्कि वर्ष भर के दावों की कुल राशि के आधार पर निश्चित की जाती है।


logo