logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary

Please click here to read PDF file Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary

अकृत
गलत या भिन्न तरीके से किया गया

अकृत
अधूरा, जो तैयार न हो

अकृत
अनिर्मित

अकृत
जिसने कोई काम न किया हो

अकृत
अपक्व, कच्चा

अकृता
जो बेटी होने पर भी बेटी न मानी जाकर पुत्रों के समकक्ष समझी जाय

अकृतम्
कार्य जो किया न गया हो, काम का न किया जाना, जो काम कभी सुना न गया हो

अकृतार्थ
असफल

अकृतास्त्र
जिसे हथियार चलाने का अभ्यास न हो

अकृतात्मन्
अज्ञानी, मूर्ख, असंतुलित मस्तिष्क का


logo