logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary

Please click here to read PDF file Sanskrit-Hindi Electronic Dictionary

अखण्डम्
निरन्तर, अविराम

अखण्डन
जो टूटा न हो, टूट न सके, पूरा, संपूर्ण

अखण्डनम्
न टूटना, निराकरण न करना

अखण्डनः
समय

अखण्डित
न टूटा हुआ

अखण्डित
विघ्नरहित, बाधारहित

अखण्डितोत्सव
सदा आमोदप्रिय

अखण्डितर्तुः
वह समय या ऋतु जिसमें सदा की भाँति पुष्पादि उत्पन्न हों

अखण्डितर्तुः
फलदायी

अखर्व
जो बौना या छोटे कद का न हो, जिसकी शारीरिक वृद्धि न रुकी हो


logo