पर्णक्षेत्र सूचकांक
भू - क्षेत्र और वितान पर्णसमूह क्षेत्र का अनुपात।
Liebig's law of the minimum
लाइबिग का न्यूनतम सिद्वांत
इस नियम के अनुसार पादप - वृद्धि का नियमन सबसे कम मात्रा में विद्यमान कारक के द्वारा होता है।
Legend
निर्देशिक
किसी मानचित्र पर प्रयुक्त प्रतीकों, छायाकरण एवं रंगों की व्याख्या जो मानचित्र के कोने में किसी पैनल में दी जाती है।
Lentic water
सरोजल
झीलों, तालाबों, दलदलों, आदि का ठहरा अथवा खड़ पानी। पायी जाती है जिसमें जैविक प्रदूषण नहीं होता।
Lenticel
वातरंध्र
काष्ठिल तने व शाखा आदि पर सामान्यतया उभरा हुआ छोटा रंध्र जिसके द्वारा गैसीय विनिमय होता है।
Lethal concentration 50 (lc50)
घातक सांद्रता 50
किसी प्रदूषक अथवा बहि:स्राव की वह सांद्रता जब उसके उपचार से 50 प्रतिशत परीक्षार्थ जीव मर जाते हैं। यह तीव्र विषाक्तता का सामान्य माप है।
Lethal dose 50 (ld 50)
घातक मात्रा 50
आविष की वह मात्रा जो निर्धारित समयाविधि में 50 प्रतिशत परीक्षार्थ जीवों को मार देती है। एल डी 50 जितना कम होगा, यौगिक उतना ही आविषी होगा।
Leucinization
ल्यूसिनाइजेशन
मृदा संस्तरों से असित जैव पदार्थों के लुप्त हो जाने या उन्हें हटा देने से मृदा संस्तरों का पीला या धुंधला पड़ जाना।
Leuctra
ल्यूक्ट्रा
स्टोन फ्लाई की वह जाति जो भारी धातुओं द्वारा होने वाले प्रदूषण को सहन कर सकती है और ऐसे सुवातित जल में।
Levee
तटबंध
नदी के किनारों से विभिन्न दूरियों पर बने मिट्टी के वह बांध जो बाढ़ के पानी को समीपवर्ती निचली भूमि में जाने से रोक लेते हैं।