logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Limiting factor (nutrient / resource)
सीमाकारी कारक (पोषक / संसाधन) कोई एक कारक (जैसे - पोषक, तापमान, स्थान व अन्य) जो एक जैव रसायनिक क्रिया, जीव की वृद्‍धि या उसकी संख्या की वृद्‍धि को सीमित करने का कारण बनता है।

Limnetic
सरोजीवी 1.किसी झील अथवा तालाब के खुले जल में पाए जाने वाले जीव 2. दलदलों; झीलों अथवा तालाबों में पाए जाने वाले जीव।

Limnetic zone
सरोवरी क्षेत्र झील अथवा तालाब के खुले पानी का वह क्षेत्र जो बीचों - बीच फैला हुआ होता है और जहां तक सूर्य का प्रकाश पहुंच सकता है।

Limnology
सरोविज्ञान अलवण जलाशयों के भौतिक रासायनिक, मौसम - वैज्ञानिक और जीव - वैज्ञानिक पक्षों का अध्ययन।

Limonite
लिमोनाइट जमीन की सतह से काफी नीचे पाए जाने वाला।

Lincoln index
लिंकन सूचकांक किसी समष्‍टि के आकार का अनुमान लगाने के लिए चिह्नित जीवों का प्रयोग करना।

Linear activity
रेखीय गतिविधि किसी भूमि के आर पार सीधी रेखा के अनुसार होने वाला विकास कार्य। प्राय: इसमें विभिन्‍न प्रकार के भूस्वामी संबद्‍ध हो जाते हैं जैसे रेलवे, पाईपलाईन आदि।

Liquefaction
द्रवण, द्रावण अपशिष्‍टों के कार्बनिक पदार्थ को अघुलनशील अवस्था से घुलनशील अवस्था में बदलना ताकि उनमें (अपशिष्‍टों में) ठोस वस्तुओं की मात्रा कम हो जाए।

Liquid manure
द्रव खाद फार्म - जानवरों के गोबर - द्रव और मूत्र आदि तथा फार्म - घरों से बहकर आने वाले पदार्थ, जिनमें पोषक तत्व (नाइट्रोजन एवं पोटाश) विद्‍यमान होते हैं।

Liquid waste
द्रव अपशिष्‍ट जलीय, गैर - जलीय द्रवों में तनु सांद्रता में घुले हुए अथवा निलंबित ठोस पदार्थ जो सामान्यतया जैविक रूप से स्थायी नहीं होते।


logo