logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Label
पहचान पट्‍टिका, लेबल कागज, गत्‍ते, कपड़े, धातु अथवा अन्य किसी पदार्थ से बना वह टैग जिसे किसी पौधे, जंतु अथवा उत्पाद की पहचान, स्वामित्व अथवा संघटना, आदि के लिए उस पर लगा दिया जाता है।

Lacustrine
सरोवरी 1. झीलों से संबंधित 2. झीलों की तली में पानी के भीतर अवसादी निक्षेपों के लिए भी प्रयुक्‍त किया जाता है।

Lacustrine soil
सरोवरी मृदा वह मृदा जो पानी के साथ बहकर आती है तथा झीलों की तली पर एकत्र होकर ठहर जाती है।

Lag phase
पश्‍चता प्रावस्था, लैग प्रावस्था वृद्‍धि वक्र की वह अवस्था जिसके दौरान जीव अपनी संख्या में वृद्‍धि तो नहीं करता लेकिन उसके लिए तैयारी करता है।

Lagoon
लैगून 1. एक उथला जलाशय जो प्राय: प्रवाल भित्‍तियों अथवा बालू द्‍वारा समुद्र से अलग बना रहता है 2. एक उथला तालाब जहां धूप, जीवाणु - क्रिया और ऑक्सीजन से जल - अपशिष्‍ट शुद्‍ध होते रहते हैं।

Lagooning
अनूपन अपशिष्‍ट जल को उथले तालाबों में एकत्रित करना।

Land capability
भूमि क्षमता क्षतिरहित उपयोग के लिए भूमि की उपयुक्‍तता। इसका तात्पर्य भूमि के उपयोग के लिए उसकी भौतिक दशाओं के संदर्भ में उपयुक्‍तता से है।

Land drain
भूमि अपवाहिका किसी भूमि से पानी को बाहर निकलने वाली नाली।

Land evaluation
भूमि मूल्यांकन विशिष्‍ट उपयोगों के लिए भूमि की उपयुक्‍तता का निर्धारण।

Land fill site
भू - भरण स्थल स्वच्छता भू - भरण तकनीक द्‍वारा ठोस अपशिष्‍ट निपटान स्थल।


logo