अधोवपन
किसी घास - बीज मिश्रण को अन्य फसल, प्राय: धान्य फसलों के साथ बोना।
Understocked
अल्प पशुधन वाला
वह चारागाह क्षेत्र जिसमें किसी मौसम में पशुओं की संख्या, पर्याप्त रूप से चराने की सुविधा से कम होती है।
Understorey species
अध : स्तरी जाति
वह पादप जाति जो किसी समुदाय के ऊपरी संस्तर के नीचे उगती है।
Undisturbed sample
अविक्षुब्ध नमूना
मृदा का वह नमूना जिसे लेने में उसमें कम - से - कम बदलाव के लिए पूरी सावधानी बरती जाए।
Uneven aged
विषम आयु (वाला)
वन का वह क्षेत्र जिसमें वृक्षों की आयु में भिन्नता हो।
Union
संघ
पादप प्रजातियों का किसी निश्चित संस्तर में या उसी या निकटत: संबंधित जीव - रूपों का समांगी समूह।
Unit hydrograph (unit graph)
इकाई जलारेख (इकाई आरेख)
ऐसा जलारेख जिसमें किसी द्रोणी विशेष में इकाई वृष्टि (अर्थात 2.5 सेमी.) से होने वाले परिवर्ती स्थलगत प्रवाह को प्रदर्शित किया जाता है।
Unit leaf rate
इकाई पर्ण - दर
निश्चित कालावधि में पौधे के शुष्क - भार (ईंधन विहीन भार) में वृद्धि जिसे पौधे के पर्ण क्षेत्र के प्रकार्य के रूप में व्यक्त किया जाता है।