logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Undersow
अधोवपन किसी घास - बीज मिश्रण को अन्य फसल, प्राय: धान्य फसलों के साथ बोना।

Understocked
अल्प पशुधन वाला वह चारागाह क्षेत्र जिसमें किसी मौसम में पशुओं की संख्या, पर्याप्‍त रूप से चराने की सुविधा से कम होती है।

Understorey species
अध : स्तरी जाति वह पादप जाति जो किसी समुदाय के ऊपरी संस्तर के नीचे उगती है।

Undisturbed sample
अविक्षुब्ध नमूना मृदा का वह नमूना जिसे लेने में उसमें कम - से - कम बदलाव के लिए पूरी सावधानी बरती जाए।

Uneven aged
विषम आयु (वाला) वन का वह क्षेत्र जिसमें वृक्षों की आयु में भिन्‍नता हो।

Union
संघ पादप प्रजातियों का किसी निश्‍चित संस्तर में या उसी या निकटत: संबंधित जीव - रूपों का समांगी समूह।

Unit hydrograph (unit graph)
इकाई जलारेख (इकाई आरेख) ऐसा जलारेख जिसमें किसी द्रोणी विशेष में इकाई वृष्‍टि (अर्थात 2.5 सेमी.) से होने वाले परिवर्ती स्थलगत प्रवाह को प्रदर्शित किया जाता है।

Unit leaf rate
इकाई पर्ण - दर निश्‍चित कालावधि में पौधे के शुष्क - भार (ईंधन विहीन भार) में वृद्‍धि जिसे पौधे के पर्ण क्षेत्र के प्रकार्य के रूप में व्यक्‍त किया जाता है।

Unox system
यूनॉक्स तंत्र आक्सीजन द्‍वारा सक्रियित अवपंक प्रक्रिया।

Unsaturated zone
असंतृप्‍त क्षेत्र भौम जल - स्तर के ऊपर वह क्षेत्र जिसके मृदा - रंध्र पूर्णत: संतृप्‍त नहीं होते, यद्‍यपि जल की कुछ मात्रा विद्‍यमान रही है।


logo