अस्थिर मौसम
ऐसा मौसम जिसमें धूप से बादल एवं वर्षा में शीघ्रता से परिवर्तन होता है जो पश्चिमी प्रदेशों की शीतोष्ण जलवायु में पाया जाता है।
Unstable equilibrium
अस्थायी साम्यावस्था
(पारिस्थितिकी के संदर्भ में) समष्टि या समष्टियों पर संसाधनों का वह स्तर जिसमें अल्प विस्थापन लगातार होते रहते हैं।
Upland
उपरिभूमि
सरोवरों और अनूपों के अवनत क्षेत्रों को छोड़कर शेष सभी प्रकार की स्थलाकृतियां।
Upland catchment water
उपरिभूमि ग्राही जल
उपरिभूमि क्षेत्रों से बहकर आया वर्षा जल जो प्रदूषित एवं संदूषित नहीं होता।
Upland salient
उपरिभूमि उभार
छोटे - छोटे उपरिभूमि क्षेत्रों के पर्वत - स्कंधों की चोटियां जिनके सिर और कोने खेती क लिए बहुत छोटे या संकरे होते हैं।
Upper beach
ऊपरी पुलिन
वे क्षेत्र जहां अत्यधिक ऊंचे ज्वार का जल ही जा पाता है।
Upper flow clarifier
उपरिमुखी प्रवाह निर्मलक
उपरि - मुखी प्रवाह वाली अवसादन टंकी।
Upper flow filter
उपरिमुखी फिल्टर
वह फिल्टर जिसमें प्रवाह और पश्च - प्रवाह की प्रक्रिया उपरिमुखी होती है अर्थात् जिसमें जल ऊपर आकर बाहर निकलता है।
Upward flow sedimentation tank
उपरिमुखी प्रवाह अवसादन जलाशय
वह अवसादन टंकी जिसमें वाहितमल अवपंक स्तर के ऊपर से प्रवेश करता है किंतु जल के उच्चतम स्तर से काफी नीचे रहता है।
Upwelling
उत्प्रवाह
प्राय : तट के पास वाली या तटीय वात द्वारा लाई गई जल तरंगों की वह ऊर्ध्वाधर गति जो समुद्र की गहराइयों से पोषक - पदार्थ को ऊपर समुद्र की सतह पर ले आती है।