अपरिरूद्ध जलभृत्
दाब - रहित जल वाला जलभृत् जिसमें कूप का जल - स्तर भौम जलस्तर के समान होता है।
Unconfined ground water
अपरिरुद्ध भौम जल
वह भौमजल जो द्रव स्थैतिक दाब में नहीं होता। यह जल वायुमंडलीय दाब से प्रभावित होता है और जिसका जल - स्तर संचित जल की मात्रा के अनुसार घटता बढ़ता है।
Unconformity
विषम - विन्यास
दो भूगर्भीय संस्तरों के बीच किसी अनियमित संपर्क रेखा का रहना जो निमज्जन से पूर्व अपरदन होने के कारण होता है जिसके बाद द्वितीय संस्तर का निक्षेपण होता है।
Under compensating density dependence
निम्नप्रतिकारी घनत्व निर्भरता
वह घनत्व - निर्भरता जिसमें मृत्यु - दर में वृद्धि होती है या जन्म या वृद्धि दर में कमी होती है जो आरंभिक घनत्व में हुई वृद्धि से कम होती है ताकि आंरभिक घनत्व में वृद्धि होने पर भी अंतिम घनत्व में कुछ - कुछ वृद्धि हो।
Under drain
अध : अपवाहिका
रेतीले क्षेत्र के सिंचाई तंत्र में निक्षालित पदार्थों को इकट्ठा करने वाला जालक्रम।
Under flow
अध : प्रवाह
भौम जल का किसी नदी - तल के नीचे जाना।
Undergrazing
अवचारण
पशुओं द्वारा चराई की तीव्रता की वह अवस्था जिसमें उत्तम प्रबंधन प्रक्रियाओं के अतंर्गत भी पशुओं के खाने के लिए उपलब्ध चारे का पर्याप्त रूप से उपयोग नहीं होता जिसके कारण चारा व्यर्थ हो जाता है।
Underground water (ground water)
भूमिगत जल
भूपृष्ठ के नीचे संतृप्त क्षेत्र में पाया जाने वाला जल।
Undergrowth
अववृद्धि
किसी वन में उगने वाला प्ररोह, नवोद्भिद् , छोटी पौध, शाकीय पौधे आदि।
Underpopulation
अल्प - समष्टि
ऐसी समष्टि जिसमें व्यष्टियों की संख्या इतनी कम होती है कि मृत्युदर अधिक घनी व्यष्टियों से अधिक होती है, क्योंकि यह समष्टि प्रतिकूल पर्यावरणी दशाओं से अधिक कुप्रभावित होती है।