logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pramanik Vrihad Bundeli Shabd Kosh : Gaadi Ke Vibhinn Bhagon Ke Naam

कैंचा
वह बैल जिसका एक सींग खड़ा और एक लटका हुआ हो।

कोंचर
वह बैल या लदाऊ जानवर जो चलते चलते बैठ जाय।

खकन
वह बैल जो खूंटे से सिर मारे असगुनिया समझा जाता है।

खड़ेलुआ
गाड़ी के ढांचे पर दोनों ओर लगी खड़ी लकड़ियां जो संख्या में तीन होती हैं।

खल्लर
दुबला बूढ़ा निकम्मा बैल।

खुटला
ऐसे खड़ेलुआ जिनमें छेद होते हैं और उनमें लग्गी पड़ी रहती है, दे. लग्गी।

खुर चटक
वह बैल जिसके खुर के हिस्से कटे हुए हों और परस्पर एक दूसरे से अलग रहे। ऐसा बैल चलने का कमजोर माना जाता है।

खेप
किसी अनाज की विशेष मात्रा जो एक बार में लाद कर ले जायी जाये।

गड़वात
जमीन पर गाड़ी के पहियों के चलने के निशान, लीक।

गहनी गाय
दे. बैलऊ।


logo