वह बैल जिसका एक सींग खड़ा और एक नीचे को लटका हुआ हो देखने में एक सींग का प्रतीत हो।
मुखरा, मुखैरा
मक्खियों से रक्षा के लिये बैल के मुँह पर डालने की जाली या चमड़े के तस्मों की झालर।
मुसीका
बैल के मुँह पर बांधने की जाली जो खलिहान आदि पर काम करते समय बाँधी जाती है ताकि बैल अनाज में मुँह न डाले। बुन्देलखण्ड के बाहर इसे मुचका मुकवा या मुहेरा भी कहते हैं।
तूसैरया
वह बैल जिसकी पूंछ के बाल बीच में सफेद और सिरे पर काले हों।
मुहली
कम अवस्था का बैल जिसकी नाक न छिदी हो, अल्हड़।
मुहाले
जुंआरी के सिरों पर लगे हुये लोहे के बंध।
मुहावरा
नाथ डालना।
मुहेरा
बैल के मुँह का साज जिसमें मुखेरा।
मुहेली
जुएं के भीतर की ओर लगे हुये आंकड़े या हुक जिसमें बैल के गले के जोत के सिरे बाँध दिये जाते हैं।
मेड़या
वह बैल जिसके सींग मेठे से सींगो की तरह मुड़े हुये हों।