logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pramanik Vrihad Bundeli Shabd Kosh : Bartan Va Tokari Sambandhi Shabd

पंखा
हवा करने के लिए बनाई गयी वस्तु विशेष, पंखे के बुनने को पूरन लगाना कहते हैं, पंखा बन चुकने पर डंडी जोड़ने के लिए डाट लगाते हैं।

पसोनिया
भात पसाने के लिए सीकों का बना बासन।

पाटी-पाटे
बाँस की साफ की हुई चौंड़ी फंचें जो टोकनी के ढाँचे में लगती हैं और खरौरी की बुनती में काम आती है।

पिरिया
बाँस की मोटी फंचों की बनी टोकनी यह स्यारू नामक वृक्ष की पतली टहनियों से भी बनती हैं, कूड़ा आदि ढ़ोने के लिए इसी का अधिक व्यवहार होता है।

बका
बाँस को चीरने, साफ करने और उसकी पाटी सीके आदि बनाने का बसोरों का हथियार।

बखिया
बका से छोटी, दे. बका।

बसेंडों
बाँस का बना सामान।

बांध
दे. खीला।

बिजनी
बाँस के बने बासनो की एक विशेष प्रकार की बुनायी जिसमें ताना बाना की फंचिया एक सही होती है, पंखा, सूप आदि की बुनाई इसी से होती है, चंगेर, दौरिया जैसे- दोहरी परत वाले बासनों की भीतरी परत।

मुगरिया
बाँस को बका से चीरने में सहायता देने के लिए लकड़ी का मोटा डंडा जो मूंठ की तरफ पतला और सिरे की ओर मोटा होता है।


logo