logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pramanik Vrihad Bundeli Shabd Kosh : Bartan Va Tokari Sambandhi Shabd

चकौटी
थाल के आकार का बड़ा बासन जो बाँस की पतली खपच्चियों से बनता है, यह विवाह शादियों में मुख्यतः भोजन का सामान तथा वस्त्र आदि रखकर ले जाने के काम आता है।

चटाई
बाँस की पतली खपच्चियों की फर्श नुमा बिछावन जो बिछोने अथवा बरसात में पानी से बचने के लिये गाडियों पर लाने के काम आती है।

चरिया
दे. बाँट।

चलना
अनाज छानने के काम की बाँस की पतली सींको की बनी छन्नी।

चाँदी
चंगेर को आकर्षक बनाने के लिये डाली गाई एक छोर से दूसरे छोर तक की आड़ी तिरछी रंगीन बुननी।

चिक
बाँस की सींको का पर्दा, यह सब तरह का और कीमती बनाया जाता है, सीकों को विविध प्रकार से बुनते हैं, बुनती की आकृतियों के हिसाब से अलग-अलग नाम हैं, जैसे-सिंगारेदार, लहरियादार गिलासदार इत्यादि।

चुलिया
बाँस का बना ढक्कनदार छोटा गोल डिब्बा।

छबला
बाँस की कुछ मोटी सींकों की बनी बड़ी टोकनी।

छींटा
खपच्चियों और सीकों का बना हुआ एक छोटा और उथला बासन जो ढक्कन की भाँति इस्तेमाल होता है औऱ बहुधा भात पसाने के काम आता है।

टुकनियां-टुकना
बाँस की खपच्चियों या वृक्ष की पतली टहनियों का बना गोल और गहरा बासन, टोकनी, टुकनियां बाँस के बने बासनों का एक व्यापक नाम है, आकार प्रकार और बनावट के हिसाब से इनके अलग-अलग नाम हैं।


logo