फेन
सूक्ष्म बुलबुला का हल्का झाग जो द्रव के अंदर या उसकी सतह पर जोर से हिलाने पर, किण्वन अथवा बुदबुदाने से बनता है।
Foehn wind
फेन पवन
पर्वत श्रेणी को पार करके प्रतिपवन ढालों पर नीचे की ओर बहने वाली गर्म तथा अत्यधिक शुष्क हवा।
Fog
कुहरा, कूहा
वायुमंडल की निम्नस्तर परतों में उपस्थित अदृश्यता जो जल की छोटी - छोटी बूंदों की घनी संहति का परिणाम है।
Fog bow
कुहरा धनुष
जलबिंदु के आकारों की व्यापक विभिन्नता के कारण कोहरे में बनने वाली प्राय: सफेद धनुष की आकृति।
Fog chamber
कुहरा कक्ष
ऐसा परिसीमित स्थान जिसमें दाब के कम होने अथवा शीतन के कारण वायु अथवा गैस अतिसंतृप्त हो जाती है।
Fog drip
कुहरा बिंदुपात
वृक्षों, झाड़ियों आदि पर कुहरे के कारण एकत्रित नमी जो बूंदों के रूप में जमीन पर टपकती है।
Fog horizon
कुहरा क्षितिज
कुहरे की परत का ऊपरी भाग जो निम्न - स्तरीय ताप के प्रतिलोमन के कारण परिसीमित हो जाता है।
Fogging
कूहायन
1. तरल रसायन को तेजी से गरम करके पीड़कनाशी के रूप में अनुप्रयोग जिससे बहुत सूक्ष्म बिंदुक बन जाते हैं और धुआं सा बन जाता है। इसे प्राय: मच्छर मारने के लिए काम में लाया जाता है।
2. किसी तरल रसायन को एक उपकरण की सहायता से दबाव की स्थिति के तीव्र गति से छोड़ना जिससे वह सूक्ष्मबिंदुओं के रूप में कुहरे की तरह फैल जाता है।
Foliar
पर्णीय
पत्ती (पर्ण) से संबंधित।
Folic soil
पर्णिल मृदा
ठोस चट्टान के ऊपर पत्तियों से बनी जैव मृदा की पतली परत।