logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Xerophile
1. मरुरागी 2. मरूद्‍भिद् ऐसे पादप जो शुष्क स्थिति या शुष्क प्रदेश में उगते है।

Xerophylophilous
शुष्कवनोद्‍भिद् शुष्क वनों में रहने वाले (पादप)।

Xerophyte
मरूद्‍भिद् मरुस्थल (शुष्क मृदा) में उगने वाला पादप।

Xerophytia
जेरोफाइटिया शुष्क वन समुदायों का सामूहिक नाम

Xerophytism (xeroplastic)
मरुद्‍भिद्‍ता (शुष्कतोत्पन्‍न) विशेषत: शुष्क पर्यवासों में उगने वाले पादप की प्रकृति।

Xeropoium
जेरोपोयम सूखे घास क्षेत्र।

Xerosere
मरुक्रमक शुष्कतारंभी अनुक्रम की सभी अवस्थाएं।

Xerosion (xerosium)
जेरोसियोन जलोत्सारित और शुष्क मृदा पर एक के बाद एक पौधे का उगना।

Xerosis
अति शुष्कन त्वचा का अत्यधिक शुष्क हो जाना।

Xerostatic
शुष्क - स्थायी भूमि की शुष्क अवस्थाओं में पूर्ण होने वाला पादप - अनुक्रमण।


logo