logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

X- ray
ऐक्स - किरण परमाण्वीय कणों अथवा इलेक्ट्रॉनों द्‍वारा उत्पादित तीव्र ऊर्जा अथवा विकिरण।

Xanthin
पीतिमा पुष्पों के पीत रंजक द्रव्य का अविलेय अंश।

Xanthism (xanthochroism)
पीतवर्णकता रंग परिवर्तन जिसमें सामान्य रंग के स्थान पर पूर्णतया पीला रंग हो जाता है।

Xanthocarpous
पीतफली पीले रंग के फलों वाला पादप।

Xanthophyll
पर्णपीत रंजक ऐसा कैरोटिनाभ वर्णक जिसके कारण पौधों में वर्णकता आ जाती है। पौधों में पोषता की कमी के कारण वे विरंजित हो जाते हैं।

Xanthophyta
जेंथोफाइटा मुख्यत: अलवण - जल और स्थलिक शैवालों का समूह जिसमें क्लोरोफिल के साथ कैरोटीनाभ वर्णक भी होता है।

Xenobiotic
आगतजीवी जीवों एवं जैव - तंत्र के लिए हानिकारक विजातीय अकार्बनिक या कार्बनिक पदार्थ जो अपनी सांद्रता (मात्रा) के अनुसार आविषी अथवा कैंसरजनी हो सकते हैं। जैसे पारा, औषध आदि।

Xerad
जेराड ऐसा पादप जो शुष्क पर्यावास में रहता है और लंबे समय तक सूखे की स्थिति को सहन कर सकता है।

Xerarch
शुष्कतारंभी शुष्क पर्यावासों से आरंभ होने वाला अनुक्रमण।

Xerarch succession
शुष्कतारंभी अनुक्रमण देखें xerarch।


logo