नयन ज्योति से रहित, विचार और विवेक से रहित, अविवेकी, जो आँख मूंदकर किया गया हो, आँख बन्द करके किया हुआ, जैसे अंध अनुकरण, अन्ध परम्परा, आगा पीछा या भला कुछ भी दिखाई न दे, जो असमंजस में पड़ा हो, मूर्ख, नासमझ।
अंध
पु.
वह जिसे दिखाई न दे अन्धा आदमी।
अंध
कहा.
अँधे पीसे कुत्ते खायें- जब कोई अपने परिश्रम से पैदा की गई किसी वस्तु का स्वयं उपयोग न कर सके और दूसरे उसका मजा लूटें।
अंधड़
सं. पु.
बेगवती वायु, तूफान, आंधी।
अंधधुंध
क्रि. वि.
अंधाधुंध।
अंधरयावो
सं. पु.
अंधे होने की तरह क्रियायें करना, उदाहरण- अंधरया के चलत, जानबूझ कर अन्धे के समान काम करने वाला।