जलते हुए कोयले की तरह लाल, गुस्से से आग की तरह लाल, जैसे अँगरा हो रय।
अँगरिया
सं. स्त्री.
सुलगते हुए कोयले या कंडे की आग का टुकड़ा, अँगरा का लघु रूप।
अँगरेज
सं. पु.
ब्रिटेन का मूल निवासी।
अँगरेज
कहा.
अंगरेज और बंदर का नचाना बराबर है।
अँगरेजियत
सं. स्त्री.
अंग्रेजी ढंग या चाल ढाल।
अँगा
सं. पु.
ऊँचे या बड़े घेर वाला कुर्ता, चोंगा, अँगरखे का नीचे का हिस्सा, शेरवानी के नीचे के हिस्से को अँगरखा कहते हैं, पुरूषों के द्वारा शरीर के ऊपर भाग में पहना जाने वाला वस्त्र जो घुटनों से थोड़ा ऊपर तक नीचा होता है।
अँगाई
सं. स्त्री.
आगे, पेशगी, सामने का हिस्सा, सामना, अगाड़ी, शब्द युग्म. अंगाई- पछाई।
अँगाऊ
क्रि. वि.
पहले, पहले के जमाने में, उदाहरण- अँगाई ऐसो नई होत तौ, आगे का हिस्सा।