logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pramanik Vrihad Bundeli Shabd Kosh : Gandh Sambandhi Shabd

मछरयांद
मछलियों की गंध, छोटे पोखरे में जिसमें पानी कम होता है प्रायः मछरयांद आती है।

मन्सयांद
मनुष्य के शरीर की गंध।

मुकराँद
बहुत दिनों तक किसी सीलदार स्थान में रक्खे हुये आटे में उत्पन्न न हो जाने वाली गंध।

मुतरांद
पेशाब की अथवा पेशाब जैसी गंध।

बसाँद
बदबू।

वुसाँद
खाने पीने के पदार्थों को अधिक समय तक रखे रहने के कारण जो गंध आती है उसे बुसांद कहते हैं।

सडाँद
किसी वस्तु के सड़ने की गंध।

सुदाँद
सोंधेपन की गंध।


logo