logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pramanik Vrihad Bundeli Shabd Kosh : Gandh Sambandhi Shabd

कचाँद
किसी वस्तु को विशेषकर आटा वेसन आदि को भूनते समय उसके कच्चे रहने की गंध।

कसयाँद
कांसे के बर्तन में रक्खे रहने के कारण खाने पीने के पदार्थो में उत्पन्न हुई गंध।

किल्लयाँद
ढोरों के शरीर में लगी हुई किल्ली नाम के कीड़े के जलने की दुर्गंध किल्लियों को गाय भैंस के शरीर से अलग करके प्रायः आग में जला देते हैं, जिसमें वे फिर उनके शरीर पर न चढ़ जाय उनके जलने से एक विशेष प्रकार की गंध निकलती है।

कुरमाँद
मिट्टी के बने कोरे घड़े की गंध।


logo