logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pramanik Vrihad Bundeli Shabd Kosh : Doodh-Dahi Sambandhi Shabd

फुलकवो
दही को बिलोने से जब मक्खन निकलना शुरू हो जाता है तो मथानी को ऊपर उठाकर पनीले दही की सतह पर धीरे-धीरे चलाते हैं, उसके बाद हाथ से थपथपाते हैं, इस क्रिया को फुलकना कहते हैं, फुलकते समय सब मकान एक जगह इकट्ठा हो जाता है, मक्खन निकालने के पश्चात बिलोये हुए दही को हाथ से बार- बार फुलकते हैं, इस प्रकार सब मक्खन निकाल लेते हैं।

फूल
मथानी के डंडो में नीचे लगा हुआ फूल के आकार का हिस्सा जिसमें मठा बिलायो जाता है।

फूलजावो
अधिक सरदी के कारण दही कभी-कभी कड़ा पड़ जाता है और मक्खन देर से निकलता है, इसे दही का फूल जाना कहते हैं दही के फूल जाने पर गरम पानी डाल कर ठीक करते हैं।

फेन
दूध दुहते समय उसके ऊपर एकत्र हो जाने वाला महीन बुलबुलों का गठा समूह, दे. झाग।


logo