logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pramanik Vrihad Bundeli Shabd Kosh : Dainik Jeevan Mein Upayogi Shabd

कनक
गेहूँ का पिसा आटा, चून ।

कन्ना
गड़ार से आटा साफ करने का कपड़ा

किराना
अनाज में से सूप की सहायता से बारीक मिट्टी और कचरा साफ करना, प्र. गेहूं किररालो-गेहूं साफ कर लो।

किराबो
अनाज में से सूप की सहायता से कूड़ा करकट और मिट्टी के बारीक कणों को अलग करना, प्र. गेहूँ किरा लो गेहूँ साफ कर लो।

कीला
चक्की के नीचे के पाट के बीच में जड़ी हुई छोटी मेख जिस पर ऊपर का कीला घूमता है, लकड़ी का वह गोला डंडा जो गड़ार के बीचों बीच लगा रहता है और जिस पर नीचे का पाट जमाया जाता है।

कुची
चक्की से आटा साफ करने की खजूर की झाडू।

कुनई, कुंडरी
चक्की को आवश्यकतानुसार हल्का या भारी करने के लिये संजोव में पहिनाया गया मंज या कपड़े की धजी का छोटा छल्ला यह छल्ला चक्की के दोनों पाटों को एक दूसरे से अलग रखता है और उनको परस्पर जमने नहीं देता, छल्ला, जितना मोटा होता है चक्की के ऊपर का पाट नीचे के पाट से उतना ही ऊपर उठा रहता है और चक्की उतनी ही हल्की चलती है दलिया या मोटा आटा पीसने के लिये यह छल्ला बहुत आवश्यक है।

कौर
अनाज पीसने के लिये चक्की के मुँह में एक बार में अनाज के जितने दाने डाले जाते हैं वहएक कौर या झौंक कहलाता है।


logo