logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Awadhi Shabd-Kosh

Please click here to read PDF file Awadhi Shabd-Kosh

बखिया
मिलनि, खाल

बखिया उधेड़ना
अत्यधिक पीटना या बेइज्जती करना

बखील
पौधों के दूर-दूर होने की स्थिति; बीड़र

बगई
गुड़ विशेष, जो गंभीर चोट लगने पर पिलाया जाता है

बगली
ऊँच-नीची लकड़ी साफ करने का (रंदा)

बगार
झुण्ड

बगुचा
कपड़ों का वह गट्ठर, जो कंधे आदि पर रखकर विक्रेता फेरी लगाकर बेचते हैं

बगेदबु
भगाना, निकालना

बगैरत
बैशर्म, बेहया

बगैरती
बेशर्मी, निर्लज्जता


logo