logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Awadhi Shabd-Kosh

Please click here to read PDF file Awadhi Shabd-Kosh

कटच्छर
कटा अक्षर (लिखावट में) अशुद्धि

कटनी
पकड़े न जाने के लिये घूमकर दूसरी ओर से निकल जाने की प्रक्रिया; फसल काटने की प्रक्रिया

कटन्नी
चमड़ा सिलने का वह औजार, जो थोड़ा कटा होता है

कटन्नी
कटिया, सुतारी

कटरा
काठ का घेरा; मैदान, जिससे कोई चीज काटकर साफ कर दी गई हो

कटलहा
कटा हुआ

कटलासी
फटा हुआ आम

कटहरबु
पीटना; खूब मारना

कटहा
काट खोने वाला

कटहा बांभन
महा ब्राहमण, ब्राहमण वर्ग से पितृ तर्पण आदि संस्कार कराने वाला


logo