logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Awadhi Shabd-Kosh

Please click here to read PDF file Awadhi Shabd-Kosh

उपछबु
फटक-फटक कर साफ करना; पानी में साँस न ले पाने से तिलमिलाना

उपधिया
ब्राहमणों की एक उपजाति

उपरदरा
तनख्वाह के अलावा

उपरदेसिया
जुते खेत में बीज बिखेरकर केवल पाटा चलाकर छोड़ने की विधि

उपरहरि
अपेक्षाकृत ऊँचा क्षेत्र या हार

उपरहितु
पुरोहित; संस्कार सम्पन्न कराने वाला ब्राहमण

उपरी
गोबर की बनी हुई मोटी-मोटी खपटियाँ, जो लाने के काम आती हैं

उपरसंसी
ऊपर से साँस नीचे हो जाना

उपरौर
कन्डों (उपलो) का पर्वताकार सुडौल ढेर

उपल्ला
कपड़े का ऊपरी भाग


logo