ऐरोसॉल
वायुमंडल में निलंबित छोटी - छोटी बुंदिकाएं अथवा कण।
Aerosol propellant
ऐरोसॉल नोदक
किसी पात्र से पदार्थ को बाहर निकालने के लिए प्रयुक्त दाबयुक्त गैस।
Aerotactic
वातानुचलित
किसी गैस के प्रति जीव की अनैच्छिक अनुक्रिया।
Aestivation
1. ग्रीष्मनिष्क्रियण (प्राणि.), 2. पुष्पदलविन्यास (वनस्प.)
1. ग्रीष्मकाल के दौरान प्राणियों में पाई जाने वाली सुप्तावस्था।
2.पुष्प में दलों (परिदल, बाहयदल या दल) का विन्यास, जो कलिकावस्था में सुव्यक्त होता है।
Afforestation
वनरोपण
किसी भी बृहत् क्षेत्र में वृक्ष लगाने की प्रक्रिया।
After glow
उत्तर दीप्ति
1. किसी गैस विसर्जन नलिका या संदीप्तिशील परदे से निकलने वाला विकिरण जो उत्तेजक स्रोत के हटने के बाद भी कुछ समय तक रहते हैं।
2. जलते हुए पदार्थ की ज्वाला बुझा देने के बाद भी उसका कुछ समय तक चमकते रहना।
Age class
आयु वर्ग
न्यूनाधिक समान आयु वाली व्यष्टियों का समूह।
Aggressive species
आक्रामक जाति
एक ऐसी जाति जिसकी विशेषता अपने प्राकृतिक आवास के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी आक्रामक रूप से प्रवेश करने की होती है।
Agriculture ecosystem
कृषि - पारितंत्र
वह पारितंत्र जिसकी विशेषता कृष्ट पादपों की मौजूदगी होती है।
Agricultural pollution
कृषि - प्रदूषण
व्यापक कृषि क्रियाकलापों से होने वाला प्रदूषण।