भू - अपवर्तन
पादप भागों का मृदा या भूमि की विपरीत दिशा मे जाने की प्रवृत्ति।
Zeolite
जियोलाइट
जल के मृदुकरण के लिए एवं अवशोषक के रूप में उपयोग में आने वाले विभिन्न प्राकृतिक या संश्लेषित सिलिकेट।
Zeolite softener
जियोलाइट मृदुकारक
ऐसी आयन - विनिमय प्रक्रिया जिसका उपयोग जल के मृदुकरण में किया जाता है। इसमें कैल्सियम और मैग्नीशियम के आयनों को सोडियम आयनों द्वारा प्रतिस्थापित कर दिया जाता है।
Zero air
शून्य वायु
शुद्ध की हुई वायुमंडलीय वायु जिसमें कुल हाइड्रोकार्बनों की मात्रा 0.1 पी पी एम से कम होती है।
Zero - discharge layout
शून्य विसर्जन अभिन्यास
किसी औद्योगिक संयंत्र का ऐसा डिजाइन जिसमें किसी भी प्रकार का बहि:स्राव न हो।
Zero drift
शून्य विस्थापन
किसी उपकरण के शून्य बिंदु की किसी एक दिशा में गति जो सही शून्य से दूर होती है और इसके कारण सभी मापनों में त्रुटियों आ जाती है। पर हो सकता है कि किन्ही दो मापो के पाठ्यांकों में एक सा अंतर हो।
Zero isocline
शून्य समनति
ऐसी समनति जिसमें समष्टि - वृद्धि की दर शून्य होती है।
Zero net growth
शून्य नेट वृद्धि / शून्य निवल वृद्धि
देखें zero isocline।
Zero point
शून्य बिंदु
उच्च और निम्न ताप की वे अधिकतम सीमाएं जिन्हें पादप सहन कर लेते हैं, दोनों ही स्थितियों में मरते नहीं।
Zero population growth
शून्य जनसंख्या वृद्धि
किसी क्षेत्र विशेष में कई पीढ़ियों से जनसंख्या की वृद्धि स्तर का उसकी वर्तमान वृद्धि स्तर के अनुसार लगातार बने रहना।